फोटो में कैद करें घर की सुंदरता
एक अच्छा घर आज का दौर सोशल मीडिया का है और हम अपनी हर छोटी-बड़ी एक्टीविटी को फोटो के माध्यम से सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। फिर भले ही वह नई पोशाक हो, अपने हाथ की बनाई नई डिश हो या फिर अपने हाथों से सजाया गया अपना घर घर को सजाने के बाद अधिकांश महिलाएं उसकी फोटो खीचना पसंद करती हैं, परंतु एक अच्छी फोटो क्लिक करना भी एक कला है। आपका घर भले ही कितना भी खबसूरत क्यों न हो। गत गति यात सही तरहस उसकाका क्लिक नहीं की है तो आप उसकी खूबसूरती को बयां नहीं कर सकती। यह बिल्कल भी जरूरी नहीं है कि फोटो क्लिक करने के लिए आपके पास प्रोफैशनल कैमरा और फोटोग्राफी की सारी जानकारी हो परत यदि आप कल छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखती हैं तो यकीनन एक बेहतरीन फोटो खीच पाएंगी, तब आप इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगी, तो आपको ढेरों इक्स मिलेंगे।
क्लिक करने से पहले
यह सच है कि हर फोटो की अपनी एक कहानी होती है। उसमें आपकी अच्छी एवं बुरी यादें कैद होती हैं। अतः घर की फोटो क्लिक करने से पहले आप यह डिसाइड कर लें कि आप अपने घर के किस पहलू से लोगों को रू-ब-रू करवाना चाहती हैं। वह आपका कमरा हो सकता है, लिविग रूम हो सकता है, आपके द्वारा सजाई गई कोई दीवार हो सकती है या फिर आपका छोटा सा बालकनी गार्डन हो सकता है। अतः फोटो क्लिक करने से पहले यह जरूर सोच लें कि आपको पूरे कमरे या उस जगह का व्यू लेना है या आप किसी खास चीज पर फोकस करना चाहती है।
लाइटिंग का रखें ख्याल किसी भी फोटो में लाइटिंग का एक अहम रोल होता है। यदि आप अंधेरे या कम रोशनी में फोटो खींचती हैं तो आप अपने घर की खूबसूरती को सही तरह से पेश नहीं कर पाएंगी। अतः कोशिश करें कि आप नेचुरल लाइटिग में क्लिक करें। इससे आपके घर का एक बेहतरीन व्यू आपको मिलेगा। यदि आप शाम या रात के समय फोटो खींच रही हैं तो आर्टीफिशियल लाइट का सहारा लिया जा सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि आप नैचुरल एवं आर्टीफिशियल लाइट को कभी भी मिक्स न करें। यदि आप दिन में फोटो क्लिक कर रही हैं तो घर के खिड़की और दरवाजे खोल दें ताकि घर के अंदर नैचुरल रोशनी आ सके। ऐसे में ट्यूब लाइट इत्यादि बंद कर द। इससे आप बेहतरीन फोटो क्लिक कर पाएंगी, जो आपके घर की खूबसूरती को अलग तरह से बयां करेगी।
बैकगाऊंड को नजरअंदाज न करें
अक्सर देखने में आता है कि हमें जिस चीज की फोटो क्लिक करनी होती है, हम केवल उसी पर अपना ध्यान फोकस करते हैं और आस-पास की चीजों पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता जिससे कई बार फोटो उतनी शानदार नहीं आ पाती, जितने की हमने कल्पना की होती है। अत: जब भी आप अपने घर की फोटो क्लिक करें तो फोकस प्वांइट के अलावा बैकग्राऊंड पर भी परा ध्यान दें।
एडिटिंग टूल से निखारे फोटो
आजकल ऐसे कई फोटो एडिटिंग टूल जो आपके द्वारा क्लिक की गई फोटो को काफी हट तक बदल देते हैं। यदि फोटो क्लिक करने के बाद नहीं उतर रही तो आप फोटो एडिटिंग टूल की मदद आपको ऐसा लगे कि वह आपकी उम्मीदों पर खरी से भी फोटो में मनचाहा बदलाव कर सकती हैं।