सोंठ पाउडर और लहसुन से पांच दिन में हार रहा कोरोना


ऐसे बनता है काढ़ा


चार भाग तुलसी, दो भाग दालचीनी, दो भाग सौंट, एक भाग कालीमिर्च को कूट लें ।उसके बाद दो कप पानी में तीन ग्राम कूटा हुआ पाउडरव स्वादानुसार गुडया राब मिलाकर आग पर पकाएं। एक कप पेय रह जाने पर काढा तैयार हो जाता है। इसे छानकर गर्म चाय की तरह पिए।


कोरोना संक्रमण के आरंभकाल से हो आयुर्वेदिक चिकित्सा इस खतरनाक वायरस को पस्त करने की कोशिश में शिद्दत से जुटी है। काढ़ा इसमें काफी हद तक कारगर साबित हुआ है। इसके अलावा सोंठ के पाउडर और लहसुन ने भी मरीजों की इम्युनिटी बढ़ाने में कमाल किया है। लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल के डॉक्टरों ने सोंठ पाउडर व लहसुन के प्रयोग से सिर्फ पांच दिनों में कोरोना को हराने का दावा किया है। पहले चरण में जिन 16 मरीजों को सौंठ पाउडरव लहसुन दिया गया, उन सभी की रिपोर्ट पांच दिन में ही निगेटिव आ गई। इन नतीजों के बाद पूरी पद्धति पर और अधिक स्टडी की तैयारी है।


32 मरीजों पर किया गया आरमिक इलाज : लोकबंधु अस्पताल में पंचकर्म व आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. आदिल रईस कोरोना के इलाज को इस पद्धति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुरू में 32 मरीजों को इलाज में शामिल किया गया। इनमें से आधे मरीजों को काढ़ा और आधे मरीजों को सौंठ पाउडर व लहसुन सुबह-शाम दिया गया। आयु वर्ग 25 से 60 वर्ष के बीच रखा गया। इसमें सिर्फ ऐसे मरीजों को शामिल किया गया, जिन्हें कोविड-1 के अलावा कोई और गंभीर बीमारी नहीं थी। स्टडी में यह पाया गया कि जिन 16 मरीजों को सोंठ पाउडर व लहसुन दिया गया, उनकी रिपोर्ट पांच दिन में ही निगेटिव आ गई। जिन्हें काढ़ा दिया, उसके नतीजे भी बेहतर रहे। सभी 16 मरीज सात से 12 दिन में ठीक हो गए।


ऐसे दिवा काहा सांड पाउडरवल्सन : डॉ. आदिल ने बताया कि सोंठ पाउडर को गर्म पानी में मरीजों को सुबह-शाम दिया गया। साथ ही कच्चा लहसुन एक-दो पीस सुबहशाम चबाकर खाने को दिया गया। काढ़ा बनाने की विधि सामान्य है, जिसमें दो-चार अतिरिक्त जड़ी-बूटी वाली औषधियां अपनी तरफ से मिलाई हैं। अभी हम इस पर काम कर रहे हैं। कुल 80 मरीजों पर प्रयोग के बाद काढ़ा बनाने की विधि सार्वजनिक की जाएगी।


साट बकसुन के औषधीय गुण : राजभवन के पूर्व आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शिव शंकर त्रिपाठी बताते हैं कि सोंठ में वात व कफ नाशक एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। पाचन शक्ति को बढ़ाने के साथ भूख कम लगने की शिकायत व सुस्ती को दूर करने के गुप भी इसमें होते हैं। वहीं,लहसुन वातनाशक, एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल व कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाला होता है। यह जोड़ों के दर्द कम करने के साथ ही दिल का ब्लॉकज तक दूर कर देता है। यह बेहतरीन कफ दोष नाशक है। ये दोनों ही अग्निवर्धक व प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले भी होते हैं।