दिनभर रहें फ्रैश


आज की व्यस्त जिंदगी तथा प्रदूषण के समय में खुद को फ्रैश रखना बेहद मुश्किल काम है, हालांकि कुछ युवतियां खुद को फ़ैश दिखाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल भी करती हैं, परंतु शाम होते होते उनका चेहरा भी मुरझाया हआ सा दिखाई देने लगता है। आप चाहें तो कुछ उपाय अपनाकर खुद को शाम तक फ्रैश और महकता हुआ रख सकती हैं। वास्तव में सही ब्यूटी प्रोडक्ट को सही समय पर इस्तेमाल करने का तरीका ही आपको दिन भर फ्रैश रख सकता है। अत: आप यहां बताए गए ब्यूटी टिप्स को अपनाकर खुद को फ़ैश रख सकती हैं तथा खूबसूरत दिखने के लिए आपको ज्यादा मेकअप भी नहीं करना पड़ेगा।


डियोईंट का करें सही तरीके से इस्तेमाल


अधिकांशक युवतियां केवल उस समय ही डियोडैट लगाती हैं, जब उनको उसकी जरूरत महसूस होती है, परंतु इस प्रकार कभी भी डियोडैट को लगाने से उसकी खुशबू ज्यादा समय तक कायम नहीं रह पाती। यदि आप स्नान करने के तुरंत बाद डियोडैट का इस्तेमाल करेंगी, तो यकीन मानें कि आप दिन भर फ्रैश फील करेंगी तथा उसकी खुशबू भी दिन भर आपके साथ रहेगी।


बेबी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें


बेबी प्रोडक्ट्स भी हमें दिन भर फ्रैश रखने में बेहद सहायक साबित होते हैं। यदि आप पसीने की दुर्गंध से निजात चाहती हैं तो बेबी वाइप्स का रूटीन में इस्तेमाल करना आरंभ करें। इसके अलावा स्नान करने के बाद आप अपने अंडर आर्स में बेबी पाऊडर भी इस्तेमाल करें, ऐसा करने से आप दिनभर फ्रैश रहेंगी।


बेबी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें


बेबी प्रोडक्ट्स भी हमें दिन भर फ्रैश रखने में बेहद सहायक साबित होते हैं। यदि आप पसीने की दुर्गंध से निजात चाहती हैं तो बेबी वाइप्स का रूटीन में इस्तेमाल करना आरंभ करें। इसके अलावा स्नान करने के बाद आप अपने अंडर आर्स में बेबी पाऊडर भी इस्तेमाल करें, ऐसा करने से आप दिनभर फ्रैश रहेंगी।


एप्पल साइडर विनेगर का करें इस्तेमाल


यदि आप अंडर आर्स की स्मैल से परेशान हैं तो आप कॉटन की सहायता से एप्पल साइडर विनेगर को लगाएं, ऐसा करने से आप अंडर आर्ल्स की स्मैल से निजात पा जाएंगी। इस बात का भी ध्यान रखें कि यह प्रयोग आप वैक्सिंग के बाद न करें।


खूब पानी पिएं


आपको यदि दिन भर फ्रैश रहना है तो पानी का खूब सेवन करें। यदि आप पानी का ज्यादा सेवन करती हैं तो इससे आपका चेहरा फ्रैश रहता है तथा आपको सिर दर्द जैसी समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ता।


शॉवर जैल का करें इस्तेमाल


जब आप सुबह स्नान के लिए जाएं तो शॉवर जैल का इस्तेमाल अवश्य करें। अच्छा शॉवर जैल आपको दिन भर फ्रैश रखता है तथा आपका मूड भी तरोताजा बना रहता है।


नींबू डालें नहाने के पानी में


यदि आप पसीने की दुर्गंध से ज्यादा परेशान रहती हैं, तो नहाने के पानी में दो-तीन नींबू काट कर डालें तथा उस पानी से नहाएं। नींबू वाले पानी से नहाने पर जहां आप पसीने की दुर्गंध से छुटकारा पा जाएंगी, वहीं खुद में नई ताजगी भी महसूस करेंगी।


इत्र इस्तेमाल करें


अपनी पसंदीदा खुशबू की दो-तीन इत्र की शीशियां आएं नहाने के बाद इत्र की कुछ बूंदें अपने कानों के पीछे से सराबोर रहेंगी। गर्टन, कलाई एवं नाभि पर लगा लें, आप दिन भर खुशबू से सराबोर रहेंगी।


photo-alexandru-zdrobau-unsplash