6 फीट 1 इंच लंबी धनिए की पौध उगाई, बनाया रेकॉर्ड


रानीखेत में विल्लेख गांव के गोपाल उप्रेती ने 6 फिट 1 इंच लम्बी धनिए की पौध उगाई। इसे इंडिया वुक ऑफ रेकॉर्ड में जगह दी गई है। गोपाल ऑर्गेनिक खेती करते हैं। अव तक धनिए की जो सवसे लम्बी पौध रिकार्ड में दर्ज है वह 5 फुट 11 इंच की है। दिल्ली की नौकरी छोड़ गोपाल रानीखेत में सेव के वगीचे के जरिये सालाना एक करोड़ से अधिक के टर्न ओवर का कारोवार करते हैं।