लंबे मजबूत बालों के लिए
चेहरे की सुंदरता में बालों का और बालों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए शैंपू का बहुत बड़ा योगदान होता है, इसलिए सही तरीके से शैंपू करना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इससे आपके बाल सुंदर, लंबे और घने बने रहते हैं। हालांकि बहुत-सी युवतियों को यह लग सकता है कि वे अपने बालों में सही तरह से ही शैंपू करती हैं और उनके बाल सही ढंग से साफ भी हो जाते हैं, परंतु यकीन मानें कि एक्सपर्ट्स के अनुसार बालों को शैंपू करने के भी अपने ही नियम होते हैं, जो आपकी लुक में काफी बदलाव ला सकते हैं।
बालों को अच्छे से गीला कर लें - ज्यादातर महिलाएं अपने बालों को ठीक से गीला किए बिना शैंपू लगाने की गलती करती हैं, परंतु आपको हेयर प्रोडकट्स लगाने से पहले, अपने बालों को लगभग 2 से 3 मिनट के लिए शॉवर के नीचे अच्छे से गीला कर लेना चाहिए। यह तरीका प्रोडकट्स को अच्छे तरीके से अब्जॉर्ब करने में सहायता करता है और इससे आपके बालों को शैंपू का पूरा फायदा मिल सकता है।
सही शैंपू का चुनाव - ज्यादातर महिलाएं अपने बालों के लिए कोई भी शैंपू ले लेती हैं, परंतु आपको अपने बालों के टाइप के अनुसार ही सही शैंपू का चुनाव करना चाहिए। यदि आपके मन में बालों के टाइप और शैंपू खरीदने को लेकर कोई भी उलझन हो, तो आप अपनी हेयर स्टाइलिस्ट से इस बारे में सलाह ले सकती हैं। बालों की अच्छे से केयर करने के लिए शैंपू और कंडीशनर का कांबो खरीदने की अपेक्षा शैंपू और कंडीशनर अलग-अलग ही खरीदना चाहिए।
शेपू और कंडीशनर ऐसे करें - इस्तेमाल हम अक्सर शैंपू का इस्तेमाल करते समय अपने बालों पर और कंडीशनर को स्कैल्प पर लगा लेते हैं, परंतु शैंपू करते समय हमें स्कैल्प पर फोकस करना चाहिए, बालों के सिरों पर नहीं और कंडीशनर को बालों की जड़ों पर नहीं बल्कि बालों के सिरों पर लगाना चाहिए।
ठीक से धोए - एक बार जब आप अपने बालों में शैंपू लगा लेते हैं, तो उसे तुरंत न धोएं, बल्कि कम से कम 2-3 मिनट तक शैंपू को अपने बालों में लगा रहने दें, ताकि यह ठीक से काम कर सके। इसके अलावा बाल धोते समय गर्म पानी की अपेक्षा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। ठंडे पानी से क्यूटिकल्स को सील करने में मदद मिलेगी, जो आगे के बालों को डैमेज होने से रोक देगा।
बालों को रोजाना न धोएं- कई महिलाओं की रोजाना बाल धोने की आदत होती है, परंतु यदि आप रोजाना बालों में शैंपू करेंगी तो बालों को फायदे की जगह नुक्सान होने लगेगा। सप्ताह में 2 से 3 बार ही शैंपू करना ठीक रहता है। यदि आपको लगता है कि आपके बाल बहुत ज्यादा ऑयली हो जाते हैं तो आप अपने बालों में अच्छी क्ववालिटी के ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए।