अवश्य डाउनलोड करें आरोग्य सेतु ऐप


क्या है आरोग्य सेतु ऐप


तेजी से फैलते कोरोना वायरस को देखते हुए भारत में आरोग्य सेतु नाम का एक ऐप लॉन्च किया है। यह तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में मदद करेगा। इस ऐप के जरिए आपको यह पता चलेगा कि आप किसी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए है या नहीं। यह ऐप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है। आरोग्य सेतु ऐप की मदद से आपको कोरोना वायरस से संबधित हेल्प सेंटर्स और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलेगी। यह ऐप मोबाइल नंबर की मदद से यह भी चेक कर सकता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए, जिसमें कोरोना संक्रमण मिला हो।


कैसे करें डाउनलोड


अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर है तो आपको आरोग्य सेतु ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा वहीं अगर आप आईफोन यूजर है तो आपको आरोग्य सेतु ऐप, ऐप स्टोर में जाकर डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को आप अपने फोन पर बिना किसी स्पेस के ऐसे लिख कर Aarogyasetu सर्च करें। यह ऐप आपको दिल जैसे आइकन में दिखेगा, जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। ऐसा कई बार होता है कि एक ही ऐप जैसे मिलते-जुलते कई ऐप्स होते है। तो जब आप आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करेंगे तो ध्यान रहे कि ऐप ऑफिशल ही हो। आपको बता दे कि इस ऐप को NIC की ओर से पब्लिश किया गया है तो जब आप इस ऐप को डाउनलोड करने जा रहे होंगे तो ऐप आइकन के नीचे डिवेलपर का नाम NIC eGov Mobile App (एंड्रॉयड यूजर्स को) और NIC (आईफोन यूजर्स को) लिखा नजर आ जाएगा।


डाउनलोड करने के बाद ऐसे करें ऐप का इस्तेमाल


जब आप यह ऐप डाउनलोड कर लेगें तो आपको इसमे अपने मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा को ऐक्सेस करने की लगाएगा कि आप कोरोना वायरस से कितना सुरक्षित हैं या वायरस संक्रमण का खतरा तो नहीं है। उसके बाद आप इस ऐप में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें। रजिस्टर करते ही आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा जिससे आपका वॉलेंटियर भी बन सकते है।


इन भाषाओं में है उपलब्ध यह ऐप


आरोग्य सेतु ऐप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इनमें इंग्लिश, हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, मराठी, बांग्ला और पंजाबी शामिल हैं।


क्या है इस ऐप की खासियत


इस ऐप में आपके लोकेशन डीटेल्स और सोशल ग्राफ के जरिए यह जानकारी देगा कि आप कोरोना वायरस की किस कैटेगरी में आते हैं- लो-रिस्क या फिर हाई रिस्क। अगर आप कोरोना वायरस के हाई-रिस्क कैटेगरी में आते है तो यह ऐप को तुरंत पास के टेस्ट सेंटर जाने की भी सलाह देगा। इस ऐप में अलग-अलग राज्यों के कोरोना वायरस हेल्प सेंटर्स के फोन नंबरों की पूरी लिस्ट जारी की गई है जिसके जरिए आप आसानी से किसी भी राज्य के हेल्प सेंटर्स को फोन लगाकर मदद ले सकते हैं। अगर आपको डर है कि कहीं आप कोरोना से संक्रमित तो नहीं है तो इसके लिए आपको किसी हेल्प सेंटर्स में नहीं जाना पड़ेगा। आप घर बैठे आरोग्य सेतु ऐप की मदद से इसका पता लगा सकते है। बस आपको इस ऐप के सेल्फ असेसमेंट टेस्ट के ऑप्शन पर टिक करना होगा वहां आपको कई कोरोना से संबधित सवाल पूछे जाएंगे जिसका आपको जवाब देना होगा। इससे आपको पता चलेगा कि आपको कोरोना संक्रमण होने का खतरा है या फिर आप सुरक्षित हैं। यह ऐप आपको यह भी बताएगा कि अगर आप कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े लक्षण जैसेलगातार बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानी से जूझ रहे तो उसमें क्या करना है। इस ऐप के जरिए आपको सेल्फ आइसोलेशन की भी पूरी जानकारी दी जाएगी।