वैजीटेरियन हुई रकुल प्रीत
रकुल प्रीत सिंह ने अचानक एक फैसला कर लिया और अब उसे लगता है कि उसका यह फैसला जीवन में लिए गए सभी फैसलों में सबसे अच्छा है। उसने शाकाहारी बनने का फैसला किया है और इसे अपनाकर वह काफी खुश है। । वह कहती है, “मेरे खाने में हमेशा मीट शामिल होता था, खासकर अंडे। एक दिन मैंने फैसला किया कि अब शाकाहारी बनूंगी। यह बात अचानक मेरे मन में आई थी- एक ऐसी आवाज जो अचानक मेरे मन में उठी थी। अब मैं बहुत हल्का और एनर्जेटिक महसूस कर रही हूं।" सफर करते हुए विशेषकर विदेशों में शाकाहारी भोजन ढूंढना कितना कठिन है, पूछने पर रकुल ने कहा, “मुम्बई में शूटिंग करते हुए तो मैं घर से अपना टिफिन लेकर जाती हूं। समस्या तभी आती है जब आप कहीं विदेश में सफर कर रहे हों परंतु जैसा कि कहते हैं कि जहां चाह होती है, वहां राह निकल ही आती है। अगर मुझे कहीं शाकाहारी भोजन न मिले तो मेरी टीम जो भी सब्जी मिले, उसे खरीद कर पीली दाल और चावल के साथ खुद पका लेती है। यह कुछ-कुछ खिचड़ी जैसी होती है। स्वाद के लिए मैं इसमें घी डाल लेती हूं।" गौरतलब है कि इससे पहले सनी लियोन ने लैक्मे फैशन वीक 2020 में एक कैम्पेन लॉन्च किया था जिसका थीम था'लैदर इज ए रिप ऑफ'। सनी ने कहा था, "लैदर बैग, बैल्ट या जूते खरीदते वक्त लोगों को यह सोचना चाहिए कि उसे बनाने में जानवरों को कितनी परेशानी का सामना करना पडता होगा। बिना लैदर के बने प्रोडक्ट्स भी उतने ही खूबसूरत लगते हैं। लैदर के इस्तेमाल को बंद करके धरती। पर रहने वाले जानवरों को बचा सकते हैं।"