'सुंदर ना होने की वजह से नहीं मिली थी फिल्म अभिनेत्री राधिका

अभिनेत्री राधिका मदान ने कहा, 'मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हुई हूं।'


अभिनेत्री राधिका मदान ने खुलासा किया है कि एक फिल्म निर्देशक ने उन्हें इस वजह से खारिज कर था कि वह ज्यादा सुंदर नहीं हैं। एक इंटरव्यू में राधिका ने बताया, 'मुझे कास्टिंग के लिए बुलाया गया और कहा गया कि मैं ज्यादा सुंदर नहीं हूं। निर्देशक को मेरी अदाकारी तो काफी पसंद आई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे ज्यादा सुंदर होना चाहिए था। वह बड़ा प्रोडक्शन हाउस था। सब कुछ अच्छा हो रहा था, पर सब कुछ अच्छा होतेहोते रह गया।' राधिका ने यह भी कहा, 'मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हुई हूं। मुझे किसी निर्माता ने कहा कि मैंने ये वाली भूमिका इस अभिनेता की बेटी को दे दिया है। मैं उस प्रोजेक्ट में काम करना चाहती थी। मैंने निर्माता से कभी ये नहीं कहा कि आप मुझे लो, मैंने कहा कि एक बार आप मेरा ऑडिशन तो ले लो। वह तैयार हो गए और उन्होंने मेरा ऑडिशन लिया और मुझे रोल भी मिल गया।' राधिका ने कहा कि उन्होंने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन चुना नहीं गया। उन्होंने कहा कि मैंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के ऑडिशन से खारिज होने के बाद फिल्म 'पटाखा' का ऑडिशन दिया था और चुन लगी गई। राधिका की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' आज रिलीज होने वाली है।