दूसरी बार मां बनने के बाद बेटी संग नजर आई शिल्पा


एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जब से दूसरी बार मां बनी हैं, जब से हर कोई उनकी नन्ही परी की एक झलक पाने को उत्सुक है। हर कोई जानना चाहता है कि समीषा किस पर गई हैं शिल्पा पर या राज पर। सोमवार को शिल्पा को अपने परे परिवार के साथ मुम्बई के कलीनी एयरपोर्ट पर देखा गया। उस वक्त शिल्पा के हाथ में उनकी नन्ही परी यानी समीषा भी नजर आई। कुंद्रा परिवार में नन्हें मेहमान के आने से विकाफी खुशी का माहौल है। बता दें, शिल्पा शेट्टी ने इसी साल 15 फरवरी को सेरोगेसी के जरिए बेटी को जन्म दिया था। तब शिल्पा ने यह खशखबरी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की थी। शिल्पा और राज ने साल 2009 में शादी की थी। फिर 2012 में उन्हें एक बेटा हुआ था। अब शादी के 11 साल के बाद शिल्पा फिर मां बनी हैं।