अक्षय बोले 'नमस्ते' को बनाए अभिवादन का तरीका


सलमान खान के बाद अब अक्षय कुमार ने भी सलाह दी है कि कोरोनावायरस (सीओवीआईडी-19) से बचने के लिए लोग नमस्ते को अपने अभिवादन का तरीका बनाएं। अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' को प्रमोट कर रहे अक्षयसेजब फिल्म उद्योग पर कोरोनावायरस के असर के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा, कुछ तो असर होगा ही, लेकिन यह कहना कठिन है कि कितना होगा? अक्षय ने इस बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील दोहराई। उन्होंने कहा कि इससे बचाव के संबंध में हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि लोग जितना संभव हो भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और सुरक्षा उपायों को गंभीरता से लें। अक्षय आगे कहते हैं, कोरोनावायरस से निपटने के लिए स्वच्छता बनाए रखना जरूरी है। सबको सावधानी बरतनी होगी। सबको हमारे देश के अभिवादन के मूल तरीके यानी नमस्ते पर आ जाना चाहिए। अब तक देश में कोरोनावायरस के 43 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 मरीज  ठीक हो चुके हैं।