रिलीज से पहले ही राजामौली की फिल्म ने कमाए 400 करोड़


'बाहुबली' के निर्देशक एस.एस. राजामौली जब भी कोई फिल्म लेकर आते हैं तो उसकी खूब चर्चा होती है। अब उनकी अगली फिल्म आरआरआर रिलीज से पहले ही कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म में अजय देवगन, जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने फिल्म के बिजनेस को लेकर एक ट्वीट किया है। उनके मुताबिक फिल्म रिलीज से पहले ही 400 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है। उन्होंने लिखा, 'एस.एस. राजामौली की आरआरआर ने प्रीरिलीज बिजनेस का बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 215 करोड़ रुपये और कर्नाटक में 50 करोड रुपये में इसके अधिकार बेचे गए हैं, जबकि इसके ओवरसीज राइट्स को 70 करोड़ रुपये में बेचा गया है। इस तरह साउथ इंडिया और ओवरसीज से ही आरआरआर रिलीज से पहले ही 400 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है।'