स्कूलों में पांचवीं तक पढ़ाई जाएगी कुमाऊंनी : सीएम


एटीआई में मुख्यमंत्री ने कुमाऊंनी भाषा में तैयार की गई चार पुस्तकों धगुलि, हंसुलि, छुबकि और झुमकि का विमोचन किया। उन्होंने स्थानीय बोली भाषाओं के खत्म होने पर चिंता जताते हुए कहा कि दुनिया में एक घंटे में एक बोली समाप्त हो रही है। इसलिए हमें अपनी बोलियों एवं भाषा को जीवित रखने के लिए आगे आना होगा। सीएम के सचिव राजीव रौतेला ने बताया कि कुमाऊं मंडल के प्रत्येक जिले के एक- एक ब्लॉक को कक्षा एक से पांच तक पढ़ाई जाने वाली कुमाऊंनी भाषा की पुस्तकें उपलब्ध करा दी गई हैं। जरूरत पर और पुस्तकें प्रकाशित कराई जाएंगी।