'शुभ मंगल ज्यादा सावधान से अभिभावकों को संदेश
समलैंगिक संबंधों पर केंद्रित फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में वापसी के निर्णय पर आयुष्मान खुराना ने कहा, 'मैं देश के परिवारों और अभिभावकों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश दे रहा हूं।' आयुष्मान ने अपनी फिल्मों से सभी मिथकों को तोड़ा है। अपनी विचित्र शैली वाली, संदेशप्रधान फिल्मों के साथ 'आयुष्मान शैली' बनाने के लिए जाने जाने वाला अभिनेता अब आनंद एल राय की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में दिखेंगे। इस फिल्म में वह एक समलैंगिक व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं। बॉलीवुड की रुढ़ियों के विपरीत जहां कभी भी किसी सुपरस्टार ने ऐसी भूमिकाओं का प्रयास नहीं किया है, आयुष्मान को लगता है कि उन्हें एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए कुछ करने के लिहाज से इस फिल्म को करना चाहिए।