शादी के बाद मोना सिंह ने मनाई पहली लोहड़ी


 हाल में शादी रचाने वाली टीवी अभिनेत्री मोना सिंह ने परिवार के साथ धूमधाम से लोहड़ी मनाई। शादी के बाद यह मोना की पहली लोहडी थी, जिसमें वह काफी खुश नजर आई। मोना ने परिवार के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की। इन तस्वीरों में मोना पीला और गुलाबी रंग के सूट के साथ चूड़ा और मांग में सिंदूर लगाए नजर आई। बड़े-बड़े झुमके उनके लुके में चार चांद लगा रहे थे। तस्वीर के साथ मोना ने लिखा- आप सभी को लोहड़ी की ढेरों शुभकामनाएं।प्यार, रोशनी, खुशियां खुशियां और मेरा गैंग।' इन तस्वीरों में मोना के पति, माता-पिता और करीबी दोस्त गौरव गेरा नजर आए। एक तस्वीर में मोना अपनी मां के साथ नजर आई तो दूसरी तस्वीर में पिता और बाकी लोगों के साथ। मोना ने कुछ वीडियो भी पोस्ट किए हैं। इन वीडियो में मोना परिवार और दोस्तों के साथ डांस करती दिखीं।