घोस्ट स्टोरीज के बाद हॉरर फिल्म से की तौबा


फिल्मकार करण जौहर ने हॉरर मूवी से तौबा कर ली है। पिछले दिनों नेटफ्लिक्स पर हॉरर ड्रामा सीरीज श्घोस्ट स्टोरीजश् स्ट्रीम हुई थी, जो कि नाकाम रही। करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी ने इसका निर्देशन किया था। अब एक साक्षात्कार में करण ने कहा कि वह अब फिर कभी हॉरर मूवी नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह हॉरर से जुड़ नहीं हो पाते हैं और इसलिए इस तरह के जॉनर की फिल्में वह निर्देशित नहीं करेंगे। करण ने कहा कि श्घोस्ट स्टोरीजश् उनकी पहली और आखिरी हॉरर मूवी है।