धारावाहिक 'संजीवनी' ने पूरे किए 100 एपिसोड
टीवी धारावाहिक 'संजीवनी' ने पूरे सीजन के दौरान दर्शकों को अपने साथ बनाए रखने और अपने किरदारों को यादगार बनाने में कामयाब पाई है। यह शो अपने दूसरे सीजन में भी सफलतापूवज़्क जारी है। हाल ही में निर्माताओं ने धारावाहिक के 100 एपिसोड पूरे होने को इस तरह से सेलिब्रेट किया कि दर्शकों में आगे की कहानी को लेकर जिज्ञासा पैदा हो गई। एपिसोड में मुख्य किरदारों में से एक डॉ. शशांक गुप्ता की एक दुर्घटना में मौत के बाद दर्शक सोच में पड़ जाते हैं कि अब आगे क्या होगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा बताते हैं कि इस मौके को खास बनाने के लिए उन्होंने 3 साल के लीप का प्लान बनाया है। संजीवनी के लिए एक अनूठी स्टोरीलीइन तैयार की गई है।