ट्विटर ने जारी की एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चेतावनी तुरंत एप अपडेट करने को कहा
ट्विटर ने बीते शुक्रवार को माना है कि ट्विटर एप में कुछ मैलिशियस कोड इंजैक्ट किए गए थे जिनके जरिए यजर्स के पर्सनल डाटा को एक्सैस किया जा सकता था। दनियाभर के टिवटर यजर्स इस समस्या से प्रभावित हुए थे। ट्विटर ने अब यूजर्स को ईमेल भेजकर चेतावनी देते हए अपनी टिवटर एंडॉयड एप को फोरन अपडेट करने को कहा है।
आपको बता दें कि हैकर इन मैलिशियस कोडस की वजह से नॉन-पब्लिक अकाऊंट्स से जुड़ी इन्फॉर्मेशन न सिर्फ एक्सैस कर सकते थे, बल्कि यूजर्स का अकाऊंट कंट्रोल करते हुए ट्वीट भी कर सकते थे।
बताते चल, सामने आई खामी का असर किसी भी iOS या वैब यूजर्स पर नहीं पड़ा है, लेकिन सभी एड्रॉयड यूजर्स को उनकी एप लेटैस्ट वर्जन पर अपडेट करने की सलाह दी जाती है।