टैस्ट रैंकिंग में भी वर्ष के आखिर में शीर्ष पर रहे विराट कोहली
वनडे में नंबर- 1 के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली इस साल का अंत टैस्ट रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज के रूप में करेंगे जबकि अजिक्या रहाणे आई.सी.सी. को ताजा विश्व रैंकिंग में एक पायदान नीचे 7वें स्थान पर खिसक गए। विराट कोहली के 928 रेटिंग अंक है और वह ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से 17 अंक आगे हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान रहे विराट केन विलियम्सन (864) साल का अंत नंबर-3 के रूप में करेंगे। चेतेश्वर पुजारा (791) ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है लेकिन रहाणे 7वें स्थान पर खिसक गए हैं। उनकी जगह पाकिस्तान के बाबर आजम ने ली है। आजम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद शतक और 60 रन बनाए थे तथा वह 3 पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से शीर्ष-20 में शामिल अन्य बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (12वें) और रोहित शर्मा (15) शामिल हैं। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने छठास्थान बरकरार रखा है। बुमराह चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से ही बाहर है। गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिस शीर्ष पर हैं। टेस्ट आलराऊंडरों की सूची में रवीन्द्र जडेजा वैस्टइंडीज के जेसन होल्डर के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।