सिनेमा में नायकवाद' कभी खत्म नहीं होगा :सलमान
फिल्म 'दबंग-3' की कामयाबी का जश्न मना रहे अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि कभी-कभी ऐसा समय आता है, जब फिल्म निर्माता हीरो को | ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर दिखा देते हैं लेकिन उनका मानना है कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनकी फिल्मों में सही संतुलन बना रहता है। 'दबंग-3' में सलमान एक बार रॉबिनहुडनुमा पुलिस अधिकारी चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हुई और इसने पहले ही सप्ताहांत को 90 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई की। 'वांटेड', दबंगकहिन । 'किक', 'भारत' और 'दबंग" जैसी फिल्मों से असाधारण हीरो की अपनी छवि बनाने वाले सलमान ने कहा कि 'नायकवाद' कभी खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रशंसक जब थियेटर जाएं तो वे आपके जैसे होना चाहें और खुश होकर बाहर आएं। फिल्में करने का यह मेरा फंडा है।