सेरेना-वोज्नियाकी आकलैंड में जोडी बनाकर खेलेगी।


सेरेना विलियम्स और कैरोलिन वोज्नियाकी पिछले लंबे समय से बहुत अच्छी सहेलियां हैं लेकिन अब टैनिस कोर्ट पर भी वे साथ में खेलती हुई दिखेंगी। इन दोनों स्टार ने 6 जनवरी से आकलैंड में शुरू होने वाले डब्ल्यू.टी.ए.टूर ए.एस.बी. क्लासिक में पहली बार युगल में जोड़ी बनाकर खेलने का फैसला किया है। वोज्नियाकी ने कहा, "हम लंबे समय से एक साथ युगल में खेलना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया इसलिए मैं वास्तव में बेहद उत्साहित हूं कि अब ऐसा हो रहा है।"