सेंसेक्स की टॉप 6 कंपनियों का पूंजीकरण 64,419.10 करोड़ रुपए घटा

नई दिल्ली,  सैंसेक्स की टॉप 10 में से कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 64,419.10 करोड रुपए घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज को बाजार पंजीकरण के लिहाज से इस दौरान सबसे ज्यादा नया हआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में भी इस दौरान गिरावट रही। हालांकि एचडीएफसी, हिंदस्तान यनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में बढ़त दर्ज की गई। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 36,291.90 करोड कम होकर 9,77,600.27 करोड़ रुपए रह गया।