सी.एस.एस. कॉर्पोरेशन भारत में 1,000 लोगों को देगी नौकरी
नई दिल्ली, अमरीकी प्रौद्योगिकी कंपनी सी.एस.एस. कॉरिशन भारत में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है और उसकी अगले साल तक करीब 1,000 लोगों को नौकरी देने की योजना है। विश्लेषण, स्वचालन और क्लाऊड कंसल्टिंग सेवाएं देने वाली कंपनी में फिलहाल करीब 4,500 लोग कार्यरत हैं। कंपनी के नोएडा, बेंगलूर, चेन्नई और हैदराबाद में कार्यालय हैं। सी.एस.एस. कॉर्पोरेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सी.एस.एस. कॉर्पोरेशन भारत मनीष टंडन ने कहा, "हमारी वृद्धि काफी अच्छी है और पिछले साल के मुकाबले हमने 25 प्रतिशत वृद्धि हासिल की है। हम यहां अपनी स्थिति मजबूत करना चाहते हैं और अगले एक साल में करीब 1,000 नए लोगों को रखेंगे।" कंपनी के नोएडा कार्यालय में करीब 100 लोग काम कर रहे हैं जिसे दोगुना किए जाने की संभावना है। इसके अलावा हैदराबाद और बेंगलर जैसे जगहों पर भी नई नियुक्तियां की जाएंगी। वैश्विक स्तर पर कंपनी के 7,000 कर्मचारी हैं।