सबसे स्पैशल है 'छपाक': दीपिका


दीपिका  पादुकोण अपनी अगली फिल्म  'छपाक' के ट्रेलर लांच के मौके पर अपने आंसुओं को बहने से नहीं रोक सकी। उसके लिए यह फिल्म इतनी भाबुक है कि इसके बारे में कहने के लिए उसै शब्द ही नहीं मिल रहे थे। तेजाब हमले में बुरी तरह घायल होने के बाद संघर्ष करने वाली लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ पर बनी इस फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है जिसे दीपिका अपने करियर की सबसे स्पैशल फिल्म बताती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि तेजाब हमले के बाद मालती (फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम) को अपने चेहरे से नफरत होने लगती है और आगे चल कर किस तरह उसे इसी चेहरे से प्यार हो जाता है। जब भी दीपिका इस फिल्म के बारे में बोलती है वह बहुत भावक हो जाती है। अपने एविधा के लिए देश-विदेश में ख्याति बटोर चुकी 33 वर्षीय दीषिका नै कहा कि यह कहानी सुनते ही उसे तुरंत इस कहानी से एक खास तरह का जुड़ाव महसूस होने लगा था - एक ऐसा अहसास जो बहुत कम देखने को मिलता है।


5 मिनट में स्वीकार की फिल्म


बह बताती है, "किसी फिल्म को स्वीकार कहने अथवा इंकार करने के लिए आमतौर पर आब उसकी पूरी कहानी सुनते हैं परंतु ऐसा मिल बहल कम होता है कि डायरैक्टर को मिलने के मिनट के भातर हा आपका महसूस हो जाता है कि यह फिल्म तो करनी ही है। एक ऐसा होल जिसके लिए आप अपनी जिंदगी को भी समर्पित कर सकते हैं। मेरे लिए 'छपाक' ऐसी ही एक फिल्म है।"


इस रोल के लिए मेघना की शुक्रगुजार है कि इस रोल के लिए उसने उस पर भरोसा किया और आशा करती है कि यह दर्शकों को अवश्य प्रभावित करेगी।