फाल्के पुरस्कार के लिए दिल्ली नहीं आएंगे बिग बी
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को आज दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाहला । उपसरपति वेंकैया जायड फिल्म उद्योग में उनकी नादान के स्लिील मिला कला वीरव सवाल ही सौवन विमा दी ने सोशल मीडिया के जरिया जानकारी दी है कि वह त्रिवत खराव होने की वजह पुरस्कार लेने दिल्ली अफसोस नहीं आ पाएंगे। अमिताभ ने रविवार को ट्वीट किया, 'बुखार हो रहा है। यात्रा नहीं कर सकता। दिल्ली में कल होने वाले नैशनल अवॉर्ड में शामिल नहीं हो सकता। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण। मुझे पछतावा है।' इससे पहले 25वां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी अमिताभ बच्चन नहीं पहुंच पाए थे।