ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरस्कार राशि में रिकॉर्ड इजाफा

साल के पहले ग्रैंड स्लैम टैनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन-2020 की पुरस्कार राशि में इस बार भारी भरकम इजाफा किया गया है और इसे 4 करोड़ 91 लाख डॉलर (लगभग 3 अरब 50 करोड़ रुपए) पहुंचा दिया गया है। टर्मिंट अधिकारियों ने यह घोषणा करते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला और पुरुष एकल के विजेता को इस बार रिकॉर्ड 28.4 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी जबकि उपविजेता को 14.2 लाख डॉलर मिलेंगे। प्रायोजन और अंतर्राष्टीय स्तर पर टर्नामैंट की धाक बढने की वजह से पिछले एक दशक में टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि दोगनी से भी अधिक हो गई है। टूर्नामैंट के निदेशक क्रेग टाइले ने पुरस्कार राशि में बढ़ौतरी को लेकर कहा है कि राशि में वद्धि खिलाडियों का खेल में हर स्तर पर समर्थन करने के लिए की गई है। टाइले ने कहा, "जैसा कि हम हर वर्ष करते हैं, इस वर्ष भी हमने हर राऊंड के बाद पुरस्कार राशि में बढ़ौतरी की है, जिससे टूर्नामेंट के एकल और युगल मुकाबलों के शुरूआती राऊंड में भी खिलाड़ियों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिलेगी।" उन्होंने बताया कि पहले मुख्य राउंड में बाहर होने वाले खिलाड़ियों को भी 62 हजार डॉलर की राशि दी जाएगी जबकि सैमीफाइनल में स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों को 7 लाख 19 हजार डॉलर मिलेंगे। इसके अलावा क्वालिफायर्स के पहले ही राऊंड में बाहर होने वाले खिलाडियों को भी 13 हजार 800 डॉलर दिए जाएंगे। वर्ष 2018 के मुकाबले इस राशि में 33.3 प्रतिशत की वृद्धि की जा चुकी है। ऑस्ट्रेलियन ओपन अगले वर्ष 20 जनवरी से 2 फरवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में खेला जाएगा।


वेलिंगटन : यू.एस. ओपन चैम्पियन बियांका आंद्रीस्कु घुटने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अभ्यास टूर्नामैंट आकलैंड डब्ल्यू.टी.ए. टैनिस क्लासिक से हट गई। इस साल विश्व रैंकिंग में 152 से 5वीं रैकिंग पर पहुंचने वाली कनाडा की 19 वर्षीय किशोरी को आकलैंड में शीर्ष वरीयता दी गई थी लेकिन आयोजकों ने संक्षिप्त बयान में कहा कि वह घुटने की चोट के कारण बाहर हो गई है। इसमें यह नहीं बताया गया है कि वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेल पाएंगी या नहीं।