निशानेबाजी:मनुभाकर और अनीश ने जीते राष्ट्रीय खिताब
भोपाल, राष्ट्रमंडल और युवा ओलिम्पिक खेलों की स्वर्ण विजेता मनु भाकर तथा हरियाणा के उनके टीम साथी अनीश भनवाला ने यहां चल रही 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता (राइफल/पिस्टल) में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीत लिए। मनु महिला और जूनियर महिला वर्गों में व्यक्तिगत और टीम स्वर्ण जीतेअनीश ने भी पुरुष और जूनियर पुरुष वर्गों में व्यक्तिगत और टीम स्वर्ण जीते।