नैगेटिव रोल करना चाहती है सपना पब्बी


सपना पब्बी ने हिन्दी की फिल्मों के अलावा साऊथ से लेकर पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। इतना ही नहीं, वह वैब सीरीज में भी सक्रिय है। हाल ही में वह वैब सीरीज 'इनसाइड एज2' में नजर आई है। उसकी अन्य वैब सीरीज में 'द ट्रिप', ब्राद', और 'इनसाइड एज' शामिल हैं। सपना का कहना है कि अब वह नैगेटिव किरदारों में भी हाथ आजमान्। चाहती हैअब तक अधिकतर 'अच्छे' किरदार निभाने वाली सपना ने कहा, "मैं स्वीट गर्ल वाले रोल करके बॉर हो चुकी हूं। अब मैं नैगेटिव रोल करना चाहती हूँ। बस स्वीट गर्ल नहीं बनना चाहती बल्कि मैं कॉमेडी, एक्शन या और कुछ करना चाहती है।" खुद को हिची जैसी बताने वाली सपना के अनुसार उसे कटी-फटी जीन्स, बैढन जूड़े या बालों को खुले छोड़ना पसदं है। सपना के अनुसार अब तक का उसका एक्टिा सफर बहत अच्छा रहा है जिसमें उसे बहत कछ सीखने को मिला, कई गलतियां भी की और उसे बहुत कुछ हासिल भी हुआ। उसे वैब सीरीज की अच्छी बात यह लगती है कि इनकी वजह से उसे वे रोल करने को मिल रहे हैं जिनमें उसे अपनी एक्टिग दिखाने के मौके मिल रहे हैं। उसके अनुसार डिजीटल प्लेटफॉर्म ने एक्टर्स ही नहीं, लेखकों, निर्देशकों, तकनीशियनों से लेकर दर्शकों को भी बहुत कुछ नया दिया है।