मुश्किल दौर में अर्थव्यवस्थाः गडकरी


 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश के मुस्लिमों के पास दुनिया के 150 इस्लामिक देशों में जाने का विकल्प है। इसके उलट,इन तीनों देशों के सताए गए अल्पसंख्यकों के सामने भारत में शरण लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने गृह नगर नागपुर में अपने मंत्रालय की विभिन्न परियोजनाओं में फंसी रकम व अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर कहा कि कई मामलों में89,000 करोड़रुपये फंसे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सोनियर अफसरों को घर पर बुलाया और बताया कि 89,000 करोड़ रुपए के कई मामले हैं। मैं आपको यह नहीं बता रहा हूं कि क्या करना है, आपको सिर्फ इतना बता रहा हूं कि देश को अर्थव्यवस्था चुनौतीपूर्ण दौर में है। गडकरी ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक सभा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम भारत के मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। गडकरी ने कांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति के लिए'दुष्प्रचार करने का भी आरोप लगाया।