क्रिकेटर शिखर धवन का परिवार ऑस्ट्रेलिया से वापस आ रहा है

 भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन इस क्रिसमस पर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वजह यह है कि अब उनका परिवार हमेशा के लिए उनके साथ रहने को ऑस्ट्रेलिया से वापस आ रहा है। धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान पहले तो सभी को क्रिसमस की बधाई दी। साथ ही बताया कि नया साल उनके लिए विशेष क्यों है। धवन ने कहा कि मेरी पत्नी (आयशा) और बेटा (जोरावर) अंततः भारत में ही रहने के लिए आ रहे हैं। इसलिए अब हमेशा मेरा परिवार मेरे साथ होगा। बता दें कि धवन ने ऑस्ट्रेलिया मूल की बॉक्सर आयशा के साथ 2012 में शादी की थी। आयशा के पहली शादी से 2 बच्चे थे, जिसे धवन ने अपना लिया। धवन और आयशा का एक बेटा जोरावर भी है जिसका जन्म 2014 में हुआ था। बहरहाल इंटरव्यू के दौरान धवन ने टैस्ट क्रिकेट में वापसी पर भी अपनी राय रखी। धवन ने सितम्बर 2018 के बाद से टैस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। रोहित और मयंक अग्रवाल ने पिछले कुछ समय में टैस्ट क्रिकेट में प्रभावी जोडी बनाई है जबकि पृथ्वी शॉ को अपनी बारी का इंतजार है और ऐसे में धवन को टीम में जगह बनाने में काफी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा- मैं टैस्ट टीम में हूं या नहीं, यह मायने नहीं रखता। मुझे पता है कि मेरे पास कैसा खेल है। मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी रन बनाए हैं। मैं वापसी करके रणजी ट्रॉफी में खेलकर खुश हूं।