क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वैबसाइट ने कोहली, धोनी को दशक का टैस्ट व वनडे कप्तान चुना
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक समाचार वैबसाइट ने विराट कोहली को दशक की टैस्ट एकादश का कप्तान चुना है जबकि दशक की वनडे टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी है। कोहली अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके हैं और केवल सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोटिंग (71) से पीछे है। कोहली के अलावा टैस्ट एकादश में एतिस्टेयर कुक, डेविड वार्नर केन विलियम्सन, स्टीवन स्मिथ, ए.बी.डीविलियर्स, बेन स्टोक्स. डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लियोन और जेम्स एंडरसन शामिल है। वेबसाइट की वनडे टीम की कमान धोनी को सौपी गई है जिनकी अगुवाई में भारत ने 2007 में ट्वंटी-20 और 2011 में वनडे विश्व कप जीता था। विश्व कप 2019 में 5शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को भी हाशिम अमेला के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में रखा है। कोहली को तीसरे नबर का बल्लेबाज रखा गया है। उनके बाद बल्लेबाजी क्रम के अनुसार डीविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, धोनी, राशिद खान, मिशेल स्टार्क. ट्रेट बोल्ट और तसिथ मलिंगा को टीम में रखा गया है।