किससे शादी करेगी यामी गौतम
बॉलीवुड की कुछ सबसे सुंदर हीरोइनों में शुमार यामी गौतम के लिए यह साल अच्छा गुजरा है। साल की शुरूआत उसने सुपरहिट फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' से की थी और साल के आखिरी हिस्से में वह एक और सुपरहिट फिल्म 'बाला' का हिस्सा बनी। अपनी दोनों फिल्मों की सफलता से खुश यामी से जब हाल ही में शादी को लेकर सवाल किया गया तो उसने बड़े ही खास अंदाज में इस सवाल का जवाब दिया। गत दिनों एक मीडिया इवेंट में पहुंची यात्री ने अपने फिल्मी सफर एवं निजी जिंदगी के बारे मैं ढेरों बातें की थीं। वहीं यामी से पूछा गया कि यदि उसे सलमान खान, राहुल गांधी, जसप्रीत बुमराह या रणबीर कपा में से किसी एक से शादी करने को कहा जाए तो वह इनमें से किसी से भी क्यों शादी करना चाहेगी? अपनी बात को घुमाते हुए यामी ने कहा कि क्योंकि मैं लड़की हूं तो क्या मैं शादी करने के लिए हूं। बता दें कि यामी की अगली फिल्म शादी के बारे में ही है जिसका नाम 'गिन्नी वैड्स सन्नी' है।