कंगना ने बताया, कब करेंगी शादी
कंगना रनौत अपनी आने वाली इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हमारी जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर की देखने के बाद कहा जा सकता है कि पर जोरदार परफॉर्मस के साथ आने जा रही है। कंगना और फिला की टीम इस समय फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। हाल में मीडिया से बात करते हुए जब उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि पंगा की डायरेक्टर अश्विनी अप्पर तिवारी जल्द से जल्द उनकी शादी होते हुए देखना चाहती हैं। कंगना ने कहा शादी के लिए अपने बराबर का साथी मिलना मुश्किल हैं, हालांकि यह अश्विनी और उनके पति फिलामेकर नितेश तिवारी के रिक्त काफी प्रभावित है। कंगना ने यह भी कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति के तलाश मे हैं जो उनी ज्यादा बुद्धिमान और टेलटेद हो। पसंद पता है तो देखना है कि उन्हें उनका मिस्टर राइट कब मिलता है। गौरतलब है कि 'पंगा मे कंगना रनौत के एक रिटायर्ड लेडी मेयर की भूमिका मे डिखाई दी जो टीम में अपनी वापती के लिए कड़ी मेहनत करती है।