कहां है रिमी सेन


बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें हुए हैं जिनकी शुरुआत तो काफी अच्छी रही परंतु वे वक्त के अजीबोगरीब खेल के शिकार हुए और उन्हें मनचाही सफलता नसीब न हो सकी। इन्हीं सितारों में एक नाम है खूबसूरत अभिनेत्री रिमी सेन का जो आज गुमनामी के अंधेरे में खो चुकी है। रिमी ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उसने विज्ञापन और मॉडलिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया। बॉलीवुड में उसकी एंट्री कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' से हुई। उसकी खूबसूरती को देख कभी फैंसे और कई हीरो भी दीवाने रहते थे। धूम', 'गोलमाल', 'दीवाने हुए पागल' जैसी उसकी कितनी ही फिल्में हिट हुई परंतु इसके बावजूद रिमी आज चकाचौंध से दूर जिदगी जी रही है। दावा किया जाता है कि रिमी ने खुद एक्टिग से तौबा कर ली है। हालांकि, इसको पुख्ता वजह के बारे में कोई जानकारी किसी की नहीं है। बता दें कि 38 वर्षस रिमी ने अभी तक शादी नहीं की है और नही उसके अफेयर को लेकर पत्रों आई हैं।