'ज्यादातर बेहतरीन फिल्में अपराध विषय पर ही बनी
फिल्मकार अनुराग कश्यप ने कहा है कि वह 'मनोहर कहानियां" पढ़ते हुए बड़े हुए, उन्होंने 14 साल की उम्र तक वेद प्रकाश शर्मा और सुरेंद्र मोहन पाठक जैसे नामचीन उपन्यासकारों की रचनाएं पह ली थी तथा अपराध शैली के प्रति अपनी इसी रुचि को उन्होंने रुपहले पर्दे पर प्रदर्शित किया। कश्यप ने नजरिया 'ब्लैक फ्राइडे'. 'देव डी', 'अगली', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'रमन राघव 2.0' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने कहा, 'सिनेमा का निर्माण आपराधिक कहानियों को बयां करने के लिए ही किया गया था। अगर आप शीर्ष 100 फिल्में देखेंगे, तो उनमें शीर्ष 10 फिल्में अपराध विषय पर आधारित होंगी। यह सिनेमा बनाने के लिए एक बहुत ही अनुकूल विषय है।'