जेपी समूह को झटका, 864 करोड़ रुपए बकाया नहीं चुकाने पर जेपी स्पोर्टस सिटी का आबंटन रद्द


नोएडा, : जेपी. सम्यूह को यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरणाकी सरफसेजोरदार झटका लगा है। प्राधिकरणा ने 864 करोड़ रुपए बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर जेपी स्पोर्ट्स सिटी का आवंटन रद्द कर दिया। हालांकि इस मामले में खरीदारों के हित को सुरक्षित रखने का आश्वासन  लिया  है। इसके लिए जल्द एक योजना का ले पलान किया गया है। यह फैसला लिया को प्राधिकरणा की ही बोर्ड योजक प्रभावित बुनियादी ढांचा में लिया गया। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरणा के  (सई)डा सिह ने बताया कि जेपी स्पोर्ट्स सिटी में बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट भी है। उस पर 3 बार फार्मूला वन रेस का आयोजन किया जा चुका है। इसके अलावा यहां इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम व हॉकी स्टेडियम भी प्रस्तावित है। भुगतान के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया लेकिन कम्पनी ने पैसा जमा नहीं किया। डॉ. सिंह ने बताया कि 30 जून को यमुना प्राधिकरण की योईवाळकी जीपीको एक महीने  की  मोहलत दी गई थीं।