जब सनी ने किया 100 लीटर दूध से स्नान
अमेरिका की पोर्न इंडस्ट्री से आकर बॉलीवुड में नाम कमाने वाली सनी लियोन सबसे पहले 'बिग बॉस' के जरिए दर्शकों के सामने आई थी जहां महेश भट्ट ने उसे 'जिस्म-2' में काम दिया। उसके बाद तो वह अनेक फिल्मों में अभिनय कर चुकी है लेकिन क्या आप जानते हैं अपनी एक फिल्म के सीन की शूटिंग के लिए उसने 100 लीटर दूध से स्नान किया था। अहमद खान के भाई बॉबी खान ने 'एक पहेलीलीला' फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में एक सीन था जहां सनी को दूध से नहाते दिखाया गया। इस सीन को शूट करने में सनी को काफी दिक्कत आई क्योंकि बार-बार उस पर दूध डाला जा रहा था और उस समय ठंड बहुत थी। दूध में गर्म पानी मिलाया गया था और सनी को शरीर पर लाल दाने भी आ गए थे। हालांकि, सनी ने सीन देने के लिए सब कुछ सह लिया।