गुड न्यूज ने दो दिन में 39.34 करोड़ कमाए
अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपेनिंग के बाद दूसरे दिन और भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में करीब 30 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। पहले दिन जहां इस फिल्म ने 17.56 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 30 प्रतिशत के उछाल के साथ 21.78 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है। इसके साथ ही इस फिल्म ने दो दिनों में 39.34 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को मिल रही शानदार प्रतिक्रियाओं से निर्माता काफी खुश हैं। माना जा रहा है कि फिल्म न्यूईयर पर और भी बेहतर प्रदर्शन करने वाली है। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था ऐसे में दर्शको को इस फिल्म का भी काफी बेसब्री से इंतजार था। इसका असर फिल्म की पहले दिन की कमाई पर भी देखने को मिल रहा है। ये कॉमेडी फिल्म आईवीएफ के मुद्दे पर बनी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ लीड रोल में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी हैं। फिल्म का चारों सितारों ने जमकर प्रमोशन किया। देश भर के कई इलाकों में सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों और धारा 144 लगने के कारण माना जा रहा था कि फिल्म की कमाई पर भी असर देखने को मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जबर्दस्त रिस्पांस मिला।