एयरलाइंस पर भड़की सिंगर आकृति कक्कड़

सिंगर आकृति कक्कड़ को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा जब एयरपोर्ट पर उनका सामान मिसप्लेस हो गया। वह मंगलवार को मुंबई से दिल्ली की यात्रा कर रही थीं। आकृति ने एक एयरलाइंस के खिलाफ ट्विटर पर इसकी शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि वह दिल्ली में लैंड हो गई और एयरलाइंस की तरफ से उनका एक बैग मुंबई में ही छोड़ दिया गया। सिंगर ने कहा कि उनका बैग जिस पर 'फास्ट फॉरवर्ड मार्क था, गर्म कपड़ों से भरा था और एयरलाइंस की गलती के कारण यह दिल्ली की ठड में कांप रही हैं। आकृति ने सिलेसिलेवार तरीके से 3 ट्वीट किए। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के स्टाफ ने भी उनकी मदद नहीं की। इसके बाद एयरलाइंस ने सिंगर के ट्वीट पर जवाब दिया और असुविधा के लिए माफी मांगी। स्टाफ के एक मेंबर ने कमिंट किया, 'इस घटना के लिए सॉरी। आपका बैग रात तक आपके पास पहुंच जाएगा।'