एनडीएमसी ने शुरू की स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर तैयारियां
नई दिल्ली, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसमें एनडीएमसी अपने इलाके के लोगों से सहयोग की अपील कर रही है। इसके लिए बाकायदा एनडीएमसी ने सवाल-जवाब का पर्चा घर-घर बंटवाना शुरू कर दिया है। जिसमें एनडीएमसी के को क्यों नंबर-वन बनाना है इसके बारे में लोगों को समझाया जा रहा है। मालूम हो कि 4 जनवरी 2020 से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की जा रही है। साल 2019 में स्वच्छता पखवाडे में एनडीएमसा को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। साल 2018 में भी एनडीएमसी प्रथम रहा था जबकि साल 2016 में चौथे पायदान पर रहा था। इस दौरान एनडीएमसी द्वारा इलाके के लोगों से पूछा गया है कि क्या कूड़ा उठाने वाला उनसे सूखे व गीले कूड़े को अलग-अलग करने के लिए कहता है या नहीं व अपने शहर की स्वच्छता को वो कितने अंक देंगे।