बोइंठा ने अपने सी.ई.ओ. को पद से हटाया

अमरीकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने अपने मख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) डेनिस-ए-मिलेनवर्गको उनके पद से हटाने की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ऑफडायरेक्टर की हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई। कंपनी के मौजूदा चेयरमैन डेविड कॉलहॉन 13 जनवरी, 2020 से कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद संभालेंगे जबकि श्री लरिस कैल्लर को तत्काल प्रभाव से कंपनी का गैर-कार्यकारी निदेशक बनाया गया है। बोइंग के मुख्य वित्तीय अधिकारी ग्रेग स्मिथ को कंपनी का अंतरिम सी.ई.ओ. बनाया गया है।