भारोत्तोलक सीमा पर 4 वर्ष का बैन
राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता भारत की महिला भारोत्तोलक सीमा पर डोपिग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 4 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने जारी बयान में बताया कि विशाखापट्टनम में इस वर्ष हुई 34वीं राष्ट्रीय महिला भारोत्तोलक चैम्पियनशिप के दौरान सीमा के नमूने लिए गए थे।एजैसी ने कहा," सीमा के शरीर में चैम्पियनशिप के दौरान प्रदर्शन बेहतर करने के लिए प्रतिबंधित दवाओं की मौजूदगो पाई गई है, जो साफ तौर पर धोखाधड़ी का मामला है और डोपिग रोधी नियमों का भी सिरे से उल्लंघन है।" बयान के अनुसार, "सीमा केनमूनों में प्रतिबंधित दवा हाईडॉक्सी-4, सेलेक्टिवएस्ट्रोजन रिसेप्टर मोड्यूलर मेथेलोन, एनाबोलिक स्टेरोएड ओस्टारिन, सेलेक्टिव एंड्रोजन रिसेप्टर मोड्यूलर जैसे पदार्थों की मौजूदगी उल्लेखनीय है कि सोमा ने वर्ष 2017 की राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप मेंरजत पदक जीता था तथा वर्ष 2018 के गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 75 कि.ग्रा. वर्ग में । स्थान हासिल किया था।