भारत ने चीन से रसायन की डंपिंग की जांच शुरू की
नई दिल्ली, भारत ने डाई और औषधि उद्योग में उपयोग होने वाले रसायन की चीन से कथित डंपिंग को लेकर जांच शुरू की है। घरेलू कंपनी की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है। प्राइमा कैमिकल्स ने चीन से आयात होने वाले 1-फेनाइल-3-मेथाइल-5 पाइराजोलोन' डंपिंग रोधी शुल्क की जांच के लिए व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) को आवेदन दिया था।
वाणिज्य मंत्रालय के अधीन आने वाला महानिदेशालययहदेखेगा कि क्या चीनी कंपनियां भारत में रसायन डंप कर रही हैं और क्या उसका घरेलू उद्योग पर असर पड़ेगा।