भारत के शिवांश ने किए लगातार उलटफेर
भारतीय शतरंज का शीतकालीन शतरंज सर्किट शुरू हो गया। इसके पहले पड़ाव भोपाल में 15 देशों के 250 खिलाड़ियों के बीच चल रहे भोपाल इंटरनैशनल ग्रैंड मास्टर शतरंज टूमिट में भारत के 17 वर्षीय शिवांश तिवारी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। 1770 रेटिंग वाले शिवांश ने राऊंड 5 तक लगातार 5 जीत दर्ज की हैं। शिवांश ने प्रतियोगिता के तीसरे राऊंड में उजबेकिस्तान के 2250 रेटिंग वाले सापेव मकसद को पराजित किया तो अगले ही राऊंडमें 2466 रेटिंग वालेरूस के अनुभवी ग्रँडमास्टर मकसीम लुगोव्स्कोय को मात देते हुए सभी को चौंका दिया। कारो कान ओपनिंग में काले मोहरों से खेलते हुए उन्होंने मात्र 24 चालों में बेहतरीनजीत दर्ज की।राऊंड5 में उन्होंने उज्वेकिस्तान के 2474 रेटिंग वाले इंटरनैशनल मास्टर ओर्टिक निगमटोव को पराजित करलगातारतोसराउलटफेरकिया। जीत के साथ शिवांश दिग्गज ग्रैंडमास्टर एम.आर वेंकटेश और यूक्रेनकेस्यनोस्लाव बोगदानोविच के साथ संयुक्त बढ़त पर चल रहे हैं।