अपनी फिल्म के लिए जिम्मेदार इमरान


इस साल फिल्म 'चीट इंडिया' के बाद इमरान हाशमी ने शाहरुख खान की वैब सीरीज 'बाल्ड ऑफ वर्ल्ड' में साथ काम किया। अब इमरान हाशमी हॉरर फिल्मों में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। हाल में इमरान की फिल्म 'द बॉडी' आई है जो कि हॉरर फिल्म 'एजरा' का हिंदी रीमेक है। हाल ही में इमरान ने अपने करियर के बारे में बात की। हॉरर फिल्मों की बात करने पर इमरान कहते हैं कि मैं . किसी और फिल्म को दिमाग में रखकर किसी और फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं सुनता हूं। इमरान ने अपनी फिल्म 'राज' के बारे में कहा कि इसने नॉन हॉलीडे वीकेंड पर मुझे 10 करोड़ की ओपनिंग दी थी, जोकि इंडस्ट्री में बड़ी बात है। हालांकि अपनी फिल्म 'चीट इंडिया' के फ्लॉप होने का कारण भी इमरान ने स्वयं को ही बताया है।