आयुष्मान पर नाडियाडवाला की नजरें
आयुष्मान खुराना इस समय ऐसा बॉलीवुड एक्टर बन चुका है जिसके साथ बॉलीवुड का हर छोटा-बड़ा फिल्मकार काम करना चाहता है। उसकी फिल्में लीक से हट कर होने के कारण न केवल सराही जाती हैं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचाती हैं। आयुष्मान को लेकर फिल्म बनाने में जोखिम भी कम रहता है। अब बॉलीवुड के बड़े बैनर्स और निर्देशकों की नजर भी आयुष्मान पर आ हिक्की है और वे किसी भी हालत में इस हीरो के साथ काम करना चाहते हैं। 'बाला', 'ड्रीमगर्ल', 'आर्टिकल 15','अंधाधुन' और 'बधाई हो जैसी फिल्मों की सफलता के बाद सभी की नजरें उस पर टिक गई हैं। खबर है कि इनमें बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता साजिद नाडियाडवाला भी शामिल हैं जो बड़े सितारों के साथ महंगी फिल्में बनाते आए हैं। अब वह आयुष्मान को अपने बैनर की फिल्मों में भी लेना चाहते हैं।