प्यार करिए हार्ट अटैक से बचिए


डॉ० फ्रांसिस क्रीड़ की मानें तो- युवावस्था में प्यार मोहब्बत करना दिल के रोगों को दूर रखने में मदद करता है। यह शोधकर्ता डॉक्टर ब्रिटेन के मैनचेस्टर रायल इंफर्मरी के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक है। वह इस निष्कर्ष पर पहुँचे हैं कि दिल के रोगों का किसी व्यक्ति के भावनात्मक और सामाजिक पहलू के साथ गहरा सम्बन्ध होता है।


अप्रैल 2018 में जो नई रिपोर्ट आई, उसके अनुसार अच्छे तथा अंतरंग रिश्ते हार्ट अटैक जैसी दिल से जुड़ी तथा बहुत ही भयानक बीमारियों के बचाव में उपयोगी सिद्ध होते हैं।


डॉ० क्रीड़ ने अपने गहन अध्ययन तथा शोध के बाद कहा कि जिन लोगों को अच्छे मित्र, अच्छे साझीदार, अच्छे रिश्तेदार युवावस्था में नहीं मिलते उन्हें उन लोगों की तुलना में हार्ट अटैक व दिल की बीमारियाँ होने की आशंका दो गुनी हो जाती है, जिनके पास मीठे रिश्तों का यह अद्भुत खजाना होता है। इसका कारण उन्हीं के शब्दों में सामाजिक परिस्थितियाँ व्यक्तियों की भावनाओ को बदलने में काफी हद तक सक्षम होती हैं, जिनके माध्यम से ही सुख-दुख और टैंशन आदि का अहसास होता है। इन्हीं परिस्थितियों के कारण मानव शरीर के हार्मोन भी प्रभावित होते हैं। जिसके परिणामस्वरूप शरीर की मांसपेशियों के संचुकन आदि जैसी अन्य गतिविधियों, दैनिक व्यवहारों पर इनका सीधा असर होता है। डॉ० जैकशीन (मनोविज्ञानी) कहा करते है- 'हर आदमी की जिन्दगी में कम से कम एक ऐसा साथी जरूर हो जिसके सामने वह अपने गम और खुशियाँ उड़ेल सके।'


इन शोधकर्ताओं ने निष्कर्ष में कहा है कि जो माता-पिता आपस में प्रेमपूर्वक, हँसते खेलते समय बिताते हैं, उनकी सन्तानें भी शारीरिक तथा मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होती है।


इसलिए प्यार का इजहार जरूरी हैं हर व्यक्ति के लिए। 


Photo by Jonathan Borba on Unsplash