प्लास्टिक कचरा लाओ, भरपेट खाना खाओ

छत्तीसगढ़ में खुला देश का पहला गार्बेज कैफे 



प्लास्टिक कचरे के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में आधा किलो प्लास्टिक कचरे को देने पर नाश्ता एवं एक किलो कचरा देने पर खाना दिया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त पहल से शहर के बस स्टैंड पर शुरू देश के पहले गार्बेज कैफे में भरपेट खाना एवं नाश्ता दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कैफे का विधिवत शुभारंभ किया और सोच की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज सिंगल यूज प्लास्टिक की निपटान की समस्या विकराल रूप ले चुकी है, ऐसे में अम्बिकापुर में गार्बेज कैफे शुरू करने की अनूठी पहल निश्चित ही सकारात्मक परिणाम लाएगी। उन्होंने खाना खाने वालों के साथ दोपहर का भोजन भी किया।


photo by globalpunjabtv.in