माँ (कविता)

माँ के मरने के बाद अपनी आत्मीयता को लेखक ने खूबसूरत शब्दों में पिरोया है 




  • तूझे सांस न आए पूरे

  • स्वप्न हमारे रहे अधूरे

  • आधी रात का घुप अंधेरा

  • मेघों ने अम्बर था घेरा

  • ऐसे में कुछ गुपचुप चंदा

  • छिपकर तेरे प्राण बिन गया

  • अपने सभी सितारों के संग

  • तेरे पावन प्राण गिन गया

  • फिर प्रभात को प्यारी मां

  • तू सदा-सदा को मौन हो गयी

  • मेरी आंखों को पथराकर

  • तू गहरी नींद सो गई

  • सावन का वो महाकमीना

  • मेरी आंखों से बरसा फिर

  • रह-रह रूक-रूक टपके आंसू

  • तुझे देखने को तरसा दिल

  • पर तेरी तस्वीर के सिवा

  • मुझको कुछ भी मिल न पाया

  • तेरे संग बितायी सदियों ने

  • तुझसे मुझे मिलाया

  • मेरे बालों को संवारती

  • गलियों में मुझको पुकारती

  • स्नेह भरी आंखों से

  • हरपल मुझको निहारती

  • शीतल छांव तेरे आंचल की,

  • मेरे ऊपर सदा रही मां,

  • मुझे सदा ठंडक पहुंचाती

  • स्वयं धूप में खड़ी रही मां

  • पर तेरे दर्दो को हाय

  • कोई भी तो बांट न पाया

  • साँसों से धोखा कर

  • निष्प्राण हो गयी तेरी काया

  • अब मेरे उजड़े बालों को

  • कोई नहीं संवारेगा मां

  • अब गलियों में जाकर मुझको

  • कोई नहीं पुकारेगा मां

  • कौन दर्द समझेगा मेरा

  • कौन कहेगा क्यूं रोता है,

  • कौन कहेगा दिन चढ़ आया,

  • पर तू अब तक क्यूं सोता है

  • कौन शरद की आधी रातों में

  • मुझ पर कम्बल ओढ़ेगा

  • कौन मुझे भरपेट खिलाये बिना

  • कभी भी न छोड़ेगा।

  • हाय वो अनमोल प्यार क्यूं

  • शिव ने मुझसे छीन लिया है

  • वात्सल्य का निर्भल पौधा

  • क्यूं, आँगन से बीन लिया है।

  • क्यूं तेरी मीठी लोरी के शब्द

  • क्षुब्ध हो बिखर गये मां

  • क्यूं विषाद के पौधे

  • आँगन में, बिन बोये

  • निखर गये मां,

  • क्यूं घर की चौखट सूनी सी

  • क्यूं घर के कमरे खाली से

  • क्यूं तुलसी मुरझाई सी है

  • और सभी टूटी डाली से

  • मैं इक पतझड़ के पत्ते सा

  • तेरे इस गम के झौंके से

  • कहां से उड़ा, कहां जा गिरा

  • कभी आसमां में दबा सा,

  • कभी दिलासाओं में जा घिरा

  • मगर मुझे मालूम है मां,

  • अब नहीं कभी भी

  • आयेगी तू।

  • गीत प्यार के गाये थे

  • पर नहीं कभी अब गायेगी तू

  • फिर भी बस इक किरण आस की

  • मुझे आज भी नज़र आ रही

  • ममतामय वो गीत पुराने

  • खड़ी शून्य में कहीं गा रही

  • मां तुझ से अनुरोध है मेरा

  • गीत प्यार के गाती रहना

  • घाव हो गये मेरे दिल पर

  • कम से कम सहलाती रहना।


photo by telgusamayam.com