सोशल मीडिया से अवसाद (डिप्रैशन) होता है, खासकर किशोर लड़कियों में
फोटो द्वारा - संजीव सूरी
सोशल मीडिया का उपयोग से अवसाद (डिप्रैशन) होता है, खासकर किशोर लड़कियों में । एक नया अध्ययन बताता है कि यह मुद्दा विशेषज्ञों की सोच से भी अधिक जटिल हो सकता है, जैसा कि 13 अगस्त, 2019 को सीएनएन को सूचित किया गया। शोध, द लैंसेट चाइल्ड एंड एडोलसेंट हेल्थ नामक पत्रिका में मंगलवार को प्रकाशित हुआ, जिसमें 13 वर्ष से 16 वर्ष के लगभग 10,000 बच्चों के साक्षात्कार शामिल थे। इंग्लैंड में शोधकर्ताओं ने पाया कि सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल खासकर लड़कियों के मानसिक स्वास्थ्य को ज्यादा नुक्सान पहुंचा सकता है। सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल से उनके साथ बदमाशी की वारदातें होती हैं और इसके इस्तेमाल के कारण नींद और शारीरिक व्यायाम भी कम हो जाता है, जिससे उनके स्वास्थ्य खासकर मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है।