'दीवाना मुझ सा नही' जैसी गीतों भरी शाम
जगदीश चावला, वरिष्ठ पत्रकार
सरोज म्यूजिकल फाउंडेशन एवं सरगम कला मंच की ओर से नई दिल्ली के इंडिया इस्लामिक सेंटर के सभागार में फिल्मी गीतों की एक सुनहरी शाम का आयोजन किया गया।
संगीत क्षेत्र की महान हस्ती का महान हस्ती श्री सुभाष भाटिया के निर्देशन में 'दीवाना मुझ सा नही' के इस चौथे संस्करण में जिन गायक/गायिकाओं ने अपनी मधुर आवाज़ और अनोखे अंदाज में अपने गीत पेश करके सारे माहौल को खुशनुमा बना दिया, उनमें - पवित्रा टाटके, अंकिता पाठक, राखी उपाध्याय, सपना भटनागर, सिंगर सिमरत सिंह, आलोक रामपाल, गुलशन, जसविन्दर परमार, रूप राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुमार कामरा, सुजीत सेन गुप्ता, राकेश अरोरा, तेजपाल सभरवाल, विजय बेमनियाल आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
मंच का संचालन गायिका सुनीता माहेश्वरी ने किया। इस मौके पर विशेष बात यह रही कि जहां संगीत को बढ़ावा देने वाली हस्ती श्री अमरजीत सिंह कोहली को 'लाईफटाइम-एचीवमेंट' अवार्ड से सम्मानित किया गया, वहीं पर बाकी के सभी गायक/ गायिकाओं को भी संस्था का प्रतीक चिन्ह देकर उनकी गायकी को नवाजा गया।
इस आयोजन में सरिता अग्रवाल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल तथा वरिष्ठ पत्रकार जगदीश चावला जी ने विशेष तौर पर श्री सुभाष भाटिया और पवित्रा टाटके को अपनी संस्था की ट्राफी भेंटकर उनकी संगीत साधना को सराहा।
यह आयोजन पूर्णतः सफल रहा जबकि इस शो में गुरनाम सिंह भाटिया, एंकर इमरान, कविता गर्ग, नीरजा भसीन, साहिदा परवीन, सुशील भगत, सोहनपाल नागपाल, कृष्ण मोहन, अशोक गुलाटी, जैसे कई गणमान्य लोग भी मौजद थे।